Amazon DSP में असरदार ऐड कैम्पेन बनाने के लिए Amazon Ads के यूनीक ऑडियंस सोल्यूशन का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. इस कोर्स में, आप संबंधित ऑडियंस को खोजने, बनाने और उनसे एंगेज होने का तरीक़ा जानेंगे, ताकि अपने एडवरटाइज़िंग से जुड़े लक्ष्यों को पूरा कर सकें.
इसे पूरा करने के बाद, आप ये करने का तरीक़ा जान पाएँगे...
- अपने मौजूदा ऑडियंस को अपने Amazon DSP कैम्पेन में शामिल करने के फ़ायदे जानें
- सामान्य पिक्सेल, एडवरटाइज़र हैश्ड ऑडियंस और डेटा मैनेजमेंट प्लेटफ़ॉर्म (DMP) का इस्तेमाल करके ऑडियंस बनाएँ
- मिलती-जुलती ऑडियंस बनाकर और अपने Amazon DSP कैम्पेन में नई और मौजूदा ऑडियंस को शामिल करके या बाहर करके पहुँच बढ़ाएँ