इस कोर्स में इस बारे में पता लगाया गया है कि Amazon Marketing Cloud (AMC) में रिपोर्ट जनरेट करने के लिए इवेंट टेबल का इस्तेमाल किस तरह किया जाता है.

इस कोर्स के ख़त्म होने तक आप ये कर पाएँगे:
- AMC में इवेंट टेबल को क्वेरी करते समय रिपोर्ट के लिए फ़ील्ड-लेवल एग्रीगेशन ज़रूरतों और थ्रेसहोल्ड को समझाना
- सभी AMC इंस्टैंस के साथ स्टैंडर्ड में आने वाले टेबल को समझना
- इवेंट टेबल में अहम फ़ील्ड को समझना, वे अहम क्यों हैं और आप उनका इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं