इस कोर्स में, हम आपको Streaming TV ऐड के बारे में बताएँगे और उपलब्ध दोनों ख़रीदारी विकल्पों की तुलना करेंगे. इस कोर्स के ख़त्म होने तक आप ये कर पाएँगे:
- Streaming TV ऐड और इससे सम्बंधित शॉर्ट फ़ॉर्म जैसे AVOD और SVOD को परिभाषित करना.
- यह बताना कि बजट को Streaming TV ऐड की तरफ़ शिफ़्ट करने से एडवरटाइज़र को किस तरह फ़ायदा हो सकता है.
- मैनेज्ड और सेल्फ़-सर्विस के ज़रिए ख़रीदने के फ़ायदों की तुलना करना.
- उन तरीक़ों का मूल्यांकन करना जिनके ज़रिए PMP संदर्भ के अनुसार रणनीति को बेहतर बना सकते हैं.
Streaming TV की क्रिएटिव पॉलिसी के लिए डिज़ाइन और कॉन्टेंट पॉलिसी, बेहतरीन तरीक़े और चेकलिस्ट को समझना और खोजना
पहले इन कोर्स को पूरा करने का सुझाव: