इस कोर्स में, आप Prime Day और हॉलिडे सीज़न जैसी ख़रीदारी की ख़ास तारीख़ों के दौरान स्पॉन्सर्ड ऐड के ज़रिए एडवरटाइज़िंग करने के बेहतरीन तरीक़े जानेंगे.
इसे पूरा करने के बाद, आप ये कर पाएँगे:
- यह पहचानना कि ख़रीदारी के व्यस्त सीज़न के दौरान स्पॉन्सर्ड ऐड एडवरटाइज़िंग के लक्ष्यों को पूरा करने में कैसे मदद कर सकते हैं
- ख़रीदारी की ख़ास तारीख़ों की तैयारी के लिए ज़रूरी स्टेप लिस्ट करना
- ख़रीदारी की ख़ास तारीख़ों के दौरान अपनी एडवरटाइज़िंग रणनीति में बदलाव करने के लिए रणनीति बनाना
- परफ़ॉर्मेंस के आधार पर ख़रीदारी के व्यस्त सीज़न के दौरान अपने ऐड कैम्पेन में सुधार करना