Amazon DSP एडवांस सर्टिफ़िकेशन, एडवांस Amazon Ads प्रोग्रामेटिक ऑफ़रिंग में हर व्यक्ति की कुशलता को मान्यता देता है. इस कोर्स के टॉपिक में बोली लगाने से जुड़ी रणनीतियाँ, कन्वर्शन ट्रैक करना, ऑडियंस, थर्ड-पार्टी इंटीग्रेशन, प्राइवेट मार्केटप्लेस डील, एट्रिब्यूशन और बल्कशीट शामिल हैं. यह सर्टिफ़िकेशन उन एडवरटाइज़र या एजेंसी प्रोफ़ेशनल के लिए सबसे सही है जो कैम्पेन बनाने और मैनेज करने के लिए Amazon DSP का इस्तेमाल करते हैं.