इस कोर्स में, आप Sponsored Products और Sponsored Brands कैम्पेन के लिए ज़रूरी मुख्य पॉलिसी और गाइडलाइन के बारे में जानेंगे. इस कोर्स के ख़त्म होने तक आप ये कर पाएँगे:
- ऐड कैम्पेन बनाते समय Amazon स्पॉन्सर्ड ऐड पॉलिसी का पालन करने के महत्व को समझ सकेंगे
- स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन के लिए ख़ास पॉलिसी और गाइडलाइन से जुड़ी जानकारी हासिल कर पाएँगे, जिसमें कॉपी और ब्रैंड लोगो से जुड़ी ज़रूरी शर्तें शामिल हों
- पॉलिसी का पालन करने वाले और सफल कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon स्पॉन्सर्ड ऐड की पॉलिसी से जुड़ी जानकारी को इस्तेमाल कर सकेंगे