यह कोर्स एडवरटाइज़िंग में वीडियो ऐड की अहमियत और आपके ब्रैंड के लिए एडवरटाइज़िंग रणनीति में उनकी वैल्यू के बारे में बताता है. यहाँ आप Amazon ऑनलाइन वीडियो, Sponsored Brands वीडियो, Sponsored Display वीडियो और Streaming TV ऐड प्रोडक्ट और फ़ीचर के बारे में जानेंगे. इस कोर्स में यह भी बताया गया है कि अपने वीडियो ऐड क्रिएटिव को बढ़ाने के लिए ऐड पॉलिसी और रिसोर्स को कहाँ देखा जा सकता है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद, आप इन वीडियो ऐड सोल्यूशन की तुलना और इनमें अंतर कर पाएँगे. इस कोर्स में, आप ये सीखेंगे:
- अपने ब्रैंड को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए उपलब्ध वीडियो ऐड प्रोडक्ट के बारे में जानना
- वीडियो ऐड प्रोडक्ट और फ़ीचर को समझना
- अपने ब्रैंड के लिए अपनी एडवरटाइज़िंग रणनीति में वीडियो ऐड की वैल्यू को पहचानना
- ऐड पॉलिसी गाइडलाइन देखें
- असरदार वीडियो ऐड क्रिएटिव बनाने के बेहतरीन तरीक़े जानें