इस कोर्स में, हम रिव्यू करेंगे कि Amazon Attribution रिपोर्टिंग में उपलब्ध मेट्रिक कस्टमर के फ़ैसला लेने तक के सफ़र से किस तरह सम्बंधित हैं. साथ ही, कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने का तरीक़ा क्या है.
इस कोर्स के ख़त्म होने तक आप ये कर पाएँगे:
- कस्टमर के फ़ैसला लेने तक के सफ़र में जागरूकता, ख़रीदने पर विचार और ख़रीदारी के स्टेज के भीतर Amazon Attribution कन्वर्शन मेट्रिक की पहचान करना
- इनसाइट पाने में मदद के लिए रिपोर्ट को रिव्यू करते समय पूछे जाने वाले सवालों की पहचान करना
- कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस और ऑप्टिमाइज़ेशन के तरीक़ों का आकलन करना