इस कोर्स में, आप Amazon Ads गाइडलाइन और स्वीकृति पॉलिसी के बारे में सीखेंगे. आपके पास स्पष्टता, ब्रैंडिंग और क्लेम वगैरह जैसे टॉपिक से संबंधित पालन करने वाले और पालन नहीं करने वाले कॉन्टेंट रिव्यू करने के अवसर होंगे. इन पॉलिसी को समझकर, आप ऐसे ऐड बनाने के लिए बेहतर तरीक़े से तैयार होंगे जो बेहतर कस्टमर एक्सपीरिएंस देने में मदद कर सकें.
इस कोर्स के आख़िर तक आप ये चीज़ें कर पाएँगे:
- समझेंगे कि आपकी डिस्प्ले ऐड कॉपी Amazon Ads की स्पष्टता की ज़रूरतों को कैसे पूरा कर सकती है
- कम्प्लायंट कॉपी, क्लेम और CTA बनाने के लिए डिस्प्ले ऐड के लिए Amazon Ads की ज़रूरतों का पालन करें Amazon Ads की गाइडलाइन और स्वीकृति पॉलिसी के ज़रिए प्रतिबंधित डिस्प्ले ऐड कॉन्टेंट को पहचानेंगे
- किसी कॉन्टेंट प्रकार और डिवाइस पर उपलब्ध होने में लगने वाले प्रतिबंध में स्पष्टता कर पाएँगे
- Amazon DSP और Twitch क्रिएटिव ऐड पॉलिसी, बेहतरीन तरीक़े और चेकलिस्ट को समझना और उनका पता लगाना