ऐड ऑप्टिमाइज़ेशन से आप कैम्पेन के परफ़ॉर्मेंस को ज़्यादा से ज़्यादा करने के लिए किसी कैम्पेन के दौरान लीवर एडजस्ट कर सकते हैं. यह कोर्स Amazon DSP में आपके लिए उपलब्ध मैन्युअल कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन विकल्पों की जानकारी देता है और दिए गए सीनेरियो पर विचार करने के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन रणनीतियों को रिव्यू करता है.
इसे पूरा करने के बाद, आप ये करने का तरीक़ा जान पाएँगे...
- परफ़ॉर्मेंस और डिलीवरी कैम्पेन प्री-ऑप्टिमाइज़ेशन चेकलिस्ट को पूरा करना
- यह तय करना कि परफ़ॉर्मेंस और डिलीवरी के आधार पर किसी कैम्पेन में कब एडजस्टमेंट करना है
- उपलब्ध इनसाइट के आधार पर कैम्पेन रणनीतियों में बदलाव करना